Surprise Me!

Congress की Supriya Shrinate टमाटर, अदरक लेकर पहुंचीं, सुना दी महंगाई मैन की कहानी | PM Modi | BJP

2023-07-04 1,275 Dailymotion

टमाटर और नींबू सहित अन्य सब्जियों के दाम बढ़ने को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर मंगलवार (4 जलुाई) को तंज कसा. कांग्रेस ने कहा कि सब्जियों को आप अब उपहार के तौर पर दे सकते हैं क्योंकि इसकी कीमत दिनों दिन बढ़ रही है. कांग्रेस की ओर से पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, '' मैं गिफ्ट बास्केट बनाकर लाईं हूं. इसमें एक किलो टमाटर, एक किलो अदरक, एक किलो लहसुन और एक किलो हरी मिर्च है. बास्केट में 1070 रुपये का सामान है. ऐसे में अन्यथा पैसे खर्च मत करिए. आप शादी के सीजन में इसे गिफ्ट के तौर पर दे सकतें हैं.''

श्रीनेत ने कहा कि देश में टमाटर 150 से 160 रुपये किलो बिक रहा है. अदरक तो 400 किलों मिल रहा है. दुकानदार जो कभी मिर्च फ्री में दे देता तो वो मिर्च भी 400 रुपये किलो मिल रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार सब जानती है. ये सिर्फ बारिश के कारण नहीं हो रहा ट्रांसपोर्ट कोस्ट बढ़ गई तो सरकार स्थिति नहीं संभाल पा रही.

#TomatoPrice #SupriyaShrinate #PMModi #Congress #BJP #Inflation #Food #PriceRise #TomatoPriceHike #PriceHike #ParleG #Parle #Britannia #Haldiram #DairyMilk #Cadbury #Nescafe #HWNews